सिरोही। जिले के रेवदर कस्बे में चार साल के बच्चे की हौद (अंडर ग्राउंड पानी की टंकी) में गिरने से मौत हो गई। जिस समय ये हादसा हुआ घर में उसकी मां ही थी, जो बीमार होने की वजह से अपने कमरे में आराम कर रही थी। घटना की जानकारी तब मिली जब उसकी मां ने बर्तन धोने के लिए पानी निकालने के लिए हौज में झांका। कस्बे के इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले वीराराम राणा (30) ने बताया कि वो ऑटो चलाते हैं। घर में उनकी पत्नी मीना देवी (25) और दो बच्चे जितेन्द्र उर्फ़ जीतू(4) और मनोज (6) रहते हैं। रोजाना की तरह सोमवार को भी वो सुबह करीब 6 बजे ऑटो लेकर काम के लिए चले गए। दोनों बच्चे जितेंद्र और मनोज अलग-अलग स्कूल में पढ़ते हैं। मनोज खुद स्कूल चला जाता है, लेकिन जीतू को उसकी मां छोड़ने जाती है। आज सुबह 7:30 बजे भी मनोज स्कूल चला गया, लेकिन उसकी मां मीना देवी की तबीयत खराब होने की वजह से वो जीतू को स्कूल छोड़ने नहीं गईं। जीतू घर पर ही खेलने लगा और मीना देवी कमरे में आराम करने लगी। मीना ने बताया कि साेमवार दोपहर में जब मीना देवी सो कर उठी तो घर में जीतू नहीं मिला। उसने सोचा पड़ोस में खेलने गया हुआ। करीब 15 मिनट बाद में मीना देवी बर्तन धोने के लिए हौज में पानी निकालने के लिए झांका तो जीतू पानी में डूबा नजर आया। वो तुरंत हौज में कूद गई, लेकिन गहराई होने की वजह से वो खुद डूबने लगी। उसने पड़ोसियों से मदद के लिए आवाज लगाई। मीना के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हुए। उन्होंने पहले मीना को निकाला और फिर जीतू को बाहर निकाला। बेसुध हालत में जीतू को रेवदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीतू की मौत से पूरे घर में मातम पसरा हुआ है। बच्चे की मां मीना का रो-रो कर बुरा हाल है। वो बार बार कह रही है कि जीतू ने सुबह स्कूल जाने की जिद्द की थी, लेकिन मैं ही उसे छोड़ कर नहीं आई। अगर वो स्कूल चला गया होता तो आज बच गया होता।

LEAVE A REPLY