Power-plant-in-bangladesh

नयी दिल्ली : इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो (एल एण्ड टी) ने बांग्लादेश के भेड़ामारा में 360 मेगावाट का विद्युत संयंत्र चालू कर दिया है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि भेड़ामारा संयुक्त चक्रीय विद्युत संयंत्र विकास परियोजना को नार्थ-वेस्ट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (एनडब्ल्यूपीजीसीएल) को सुपुर्द कर दिया है। यह बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। एल एण्ड टी का कहना है कि उसने पांच जनवरी 2018 को विद्युत संयंत्र को एनडब्ल्यूपीजीसीएल के हवाले कर दिया।

यह विद्युत संयंत्र बांग्लादेश के कुशुतिया जिले के भेड़ामारा में स्थित है। यह स्थान कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दूर है। एल एण्ड टी ने कहा है कि इस विद्युत संयंत्र के मामले में उसका काम डिजाइन तैयार करना, इंजीनियरिंग, सामान की आपूर्ति, उसकी स्थापना और पूरे संयंत्र को चालू करना था। कंपनी ने जापान के मारुबेनी कार्पोरेशन के लिये पूरी तरह से संयंत्र तैयार करने, चालू करने के आधार पर यह काम किया। इसमें जापान के मित्सुबिशी हिताची पॉवर सिस्टम्स से गैस टरबाइन, स्टीम टरबाइन और जनरेटर आदि लिये गये हैं।

LEAVE A REPLY