नई दिल्ली। फरीदाबाद में आयोजित 3 दिवसीय एग्री लीडरशिप समिट 2017 में मुर्रा नस्ल का एक बैल इन दिनों सबकी आंख का तारा बना हुआ है। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि इसकी कीमत एकाएक आंकी नहीं जा सकती है। क्योंकि समिट में इसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है। वैसे पशु मालिक दिदवारी निवासी नरेन्द्र सिंह ने उसकी विशेषता के चलते ही उसका नाम शहंशाह रखा है। समिट में इस कीमत 25 करोड़ रुपए आंकी है। नरेन्द्र ने बताया कि वे अपने घर पर डेयरी चलाते हैं। 4 साल के शहंशाह को वर्ष 2016 में यूपी में आयोजित पशुओं की सौंदर्य प्रतियोगिता में उतारा गया था। जहां उसने प्रतियोगिता जीती थी। इस बैल की लंबाई 5 फीट 10 इंच है। जबकि पूंछ से लेकर सिर तक उसकी लंबाई 15.5 फीट है। नरेन्द्र सिंह ने बताया कि शहंशाह की मां एक दिन में 27 लीटर दूध देती है। शहंशाह की डाईट भी उसके शरीर के अनुरुप ही है। वह प्रतिदिन 10 लीटर दूध पीने के साथ आधा किलो घी पीता है। इसी समिट में गतौली गांव निवासी दलेल सिंह का रस्तम भी लोगों को खुब लुभा रहा है। दलेल सिंह ने बताया कि रस्तम 5.7 फीट ऊंचा है और पूंछ से सिर तक लंबाई 16.5 फीट है। रस्तम दिन में 20 लीटर दूध पीने के साथ गाजर और फल खाता है। दलेल ने बताया कि रस्तम का सिमन बेचकर वह हर साल 50 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY