नई दिल्ली। सरकारी कामकाज में लापरवाही के आलम से बखुबी परिचित होंगे। लेकिन इस लापरवाही ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन को भी अपनी चपेट में ले लिया। यह लापरवाही भी उच्च स्तर से हुई। जहां कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा के आवेदन पत्र पर अभिषेक बच्चन का फोटो चस्पा कर दिया गया। आयोग की इस गफलत से यह दर्शाया गया कि अभिषेक बच्चन अब फिल्में छोड़कर सरकारी बाबू बनने की तैयारी में है। आयोग की मल्टी टॉस्किंग नॉन टेक्निकली स्टॉफ की होने वाली प्रथम चरण की परीक्षा में अभिषेक बच्चन के नाम का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया। परीक्षा रविवार को जयपुर के एक परीक्षा केन्द्र पर होनी थी, लेकिन अभिषेक परीक्षा में बैठने नहीं पहुंचे। प्रवेश पत्र में अभिषेक का प्रवेश क्रमांक 2405283611 व जन्म तिथि 1 जनवरी 1995 दर्शाई गई। वहीं उनका लिंग फीमेल व फोटो के नीचे हस्ताक्षर अभिशेखर बच्चन के तौर पर लिखा गया। उनका पता भी 69 ट्रिपल एक्स कॉलोनी जयपुर, लातूर, महाराष्ट्र लिखा गया। इस तरह की लापरवाही सामने आने के उपरांत भी आयोग की ओर से इस मामले में अभी तक कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY