Congress situation is pathetic, doing work to win more than 65 seats: Raman Singh

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने डूंगरपुर में बनने वाले जिला क्रिकेट स्टेडियम का नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राजसिंह डूंगरपुर के नाम पर करने के निर्देश दिए हैं। डूंगरपुर के अपने दौरे के बाद बुधवार को जयपुर रवाना होने से पूर्व श्रीमती राजे ने जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट को इस सम्बंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में स्व. राजसिंह डूंगरपुर का विशिष्ट योगदान रहा है। उन्होंने कई दिग्गज खिला़िडयों को तराशा और उन्हें अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। ऐसे महान् खेल प्रशासक के नाम पर अब इस स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।

करीब बारह करोड़ की लागत से बनने वाले इस जिला क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए 27 बीघा भूमि (ग्राम थाणा में 21 बीघा एवं ग्राम लक्ष्मणपुरा में 6 बीघा) आवंटित कर दी गई है। प्रथम चरण में पांच करोड़ रूपए व्यय होंगे। इसके लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से दो करोड़, राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह द्वारा सांसद निधि से वर्ष 2018-19 तथा 2019-20 में एक-एक करोड़ रूपए उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा जिले के चारों विधायकों सुशील कटारा, अनिता कटारा, देवेन्द्र कटारा तथा गोपीचन्द मीणा की विधायक निधि से भी कुल 40 लाख रूपए और राज्य क्रीड़ा परिषद् की ओर से 60 लाख रूपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY