circuit houses, dak bungalow, Rajasthan house

जयपुर। राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के क्रम में राज्य के समस्त बोर्ड, निगमों, अकादमियों एवं आयोगों के अध्यक्ष रहे व्यक्तियों (जिन्हें मंत्री स्तर का दर्जा प्राप्त था) को सर्किट हाउसेज, डाक बंगलों एवं राजस्थान हाउस में ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ऎसे लोगो के परिचय पत्र बनाने के लिए उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन मांगे गये है।

परिपत्र के अनुसार पूर्व मंत्रीगण एवं बोर्ड,निगम, अकादमियों, एवं आयोगों के पूर्व अध्यक्षगण जिन्हें मंत्रिस्तरीय दर्जा प्राप्त है, के परिचय-पत्र बनाये जाने के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन तीन मूल प्रतियों में भेजना होगा। आवेदन पत्र संबंधित प्रशासनिक विभाग (जिसके अधीन बोर्ड, निगम, अकादमी, आयोग में वे रहे) से सत्यापित करवाया जाकर मंत्रिमण्डल सचिवालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण सत्यापित आवेदन प्राप्त होने पर ही मंत्रिमण्डल सचिवालय द्वारा परिचय-पत्र बनाये जाने की कार्यवाही सम्पादित की जा सकेेगी।

LEAVE A REPLY