नई दिल्ली। केरल के एक विधायक और एक महिला आईएएस अफसर अपने प्रेम संबंधों को विराम देते हुए अब शीघ्र ही विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। इन दोनों का विवाह जून माह के अंत में होगा। इसकी पुष्टि खुद विधायक ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए कर दी। महिला आईएएस से प्रेम करने वाले यह विधायक कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं तो आईएएस अफसर इन दिनों तिरुवनंतपुरम में उप जिला कलक्टर के पद पर तैनात है। केरल के अरुविक्कारा से कांग्रेसी विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी.कार्तिकेयन के बेटे केस सबरीनाथन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपना रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट किया। उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर अपने साथ तिरुवनंतपुरम की उप जिला कलक्टर डा. दिव्या एस अय्यर की फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि कुछ समय से मेरे करीबी लोग शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं, अब इसकी घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। मैं सब कलक्टर डा. दिव्या से तिरुवनंतरपुर में मिला, दोनों के बीच करीबी बढ़ी, एक दूसरे को जाना, विचारों और दिलचस्पियों को साझा किया। अब दोनों के परिजनों के आशीर्वाद से दिव्या मेरी जीवन साथी बनने वाली है। वहीं आईएएस दिव्या ने कहा कि हमें आपके अशीर्वाद की जरुरत है। अगले माह दोनों की शादी होने वाली है। बता दें 32 वर्षीय मेडिसिन में ग्रेजएट दिव्या अपने बचपन से ही कुशाग्र रही। पढ़ाई के साथ ही हर क्षेत्र में अव्वल रही तो फिल्म में भी काम किया। वे 2013 में आईएएस बनीं। उनके माता-पिता इसरो में एसबीटी से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। वहीं 33 साल के विधायक सबरीनाथन के माता पिता की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प रही। सबरीनाथन की मां एमटी सुलेखा ने अपने पति कार्तिकेयन के लिए अपने परिजनों को छोड़ दिया था। दोनों के परिवार इस रिश्ते से खुश हैं। सबरीनाथन अपने पिता की मौत के बाद अरुविक्कारा सीट पर उपचुनाव में जीते और इसके बाद से ही जीत को बरकरार रखे हुए हैं।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY