जयपुर। राजस्थान सरकार का केबिनेट तैयार हो गया है। केबिनेट में 23 विधायक केबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री की शपथ लेंगे। राजभवन में सोमवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें गवर्नर कल्याण सिंह मंत्रीपद की शपथ दिलाएंगे। इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे समेत कांग्रेस के तमाम विधायक, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। मंगलवार को छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सरकार की केबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

तीन दिन तक दिल्ली में केबिनेट और राज्यमंत्रियों के नाम फाइनल करने के लिए कई दौर की बैठकें चली। फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हरी झण्डी मिलने के बाद मंत्रिमण्डल गठन की कवायद पूरी हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व में मंत्री रहे डॉ.बीडी कल्ला, रघु शर्मा, शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, परसादीलाल मीणा, विश्वेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश मीणा, प्रताप सिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, राजेन्द्र यादव, मास्टर भंवर लाल मेघवाल, गोविंद सिंह डोटासरा, ममता भूपेश, अर्जुन बामनिया, भंवर सिंह भाटी, सुखराम विश्नोई, अशोक चांदना,टीकाराम जूली, भजनलाल जाटव,राजेन्द्र यादव और गठबंधन दल आरएलडी के विधायक सुभाष गर्ग को केबिनेट और राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

कांग्रेस सरकार में 18 विधायक पहली बार मंत्री बनेंगे। रघु शर्मा, लालचंद कटारिया, विश्वेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश मीणा, प्रताप सिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना, सालेह मोहम्मद, गोविंद डोटासरा, ममता भूपेश. भंवर सिंह भाटी, अर्जुन बामनिया, सुखराम विश्नोई, अशोक चांदना, टीकाराम जूली, भजनलाल, राजेन्द्र यादव और सुभाष गर्ग पहली दफा मंत्री पद की शपथ लेंगे।

LEAVE A REPLY