Maoist joins mainstream violence: Naidu

हैदराबाद। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज माओवादियों को सलाह दी कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में शामिल हों । माओवादी चाहते हैं कि उनकी विचारधारा लागू हो तो चुनाव लड़ें। छत्तीसगढ़ में विभिन्न जगहों का दौरा करने और आदिवासियों से चर्चा करने का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि उन्हें रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देकर मुख्य धारा में शामिल किये जाने की जरूरत है।

उन्होंने यहां नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के हीरक जयंती वर्ष के मौके पर आयोजित समारोह में कहा, ‘‘सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है, लेकिन उग्रवाद की वजह से इस इलाके के लोग परेशान हैं।’’ नायडू ने कहा, ‘‘माओवादी हिंसा से लोगों की मदद नहीं हुई। अस्पताल और विद्यालय बर्बाद किये गये। शिक्षक स्कूल जाने में डरते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें (माओवादियों को) बताना चाहता हूं कि अगर आप अपनी विचारधारा लागू करना चाहते हैं तो लोगों के साथ जुड़ने की कोशिश कीजिये। मुख्यधारा में आइये और चुनाव लड़िये और संभव हो तो जीतिये। इसके बाद अपनी विचारधारा को लागू करने की कोशिश कीजिये।’’ उप राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘लोगों को मारने का यह कौन सा तरीका है। आप किसको मार रहे है, वे आप पर पलटवार करेंगे।’’

LEAVE A REPLY