DELHI Government, hold Delhi, Mamata, Naidu, Kumaraswamy, Vijayan, met PM Modi, ARVIND KAJRIWAL

नई दिल्ली। दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार के धरने पर बैठने और संविधान कार्य ठप होने से चिंतित देश के चार राज्यों के सीएम आज नीति आयोग की बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी से मिले और उन्हें दिल्ली विवाद सुलझाने की अपील की। सीएम ममता बनर्जी, एचडी कुमार स्वामी, पिनरई विजयन और चंद्रबाबू नायडू ने नीति आयोग की मीटिंग से पहले मोदी से अलग से मुलाकात की।

इस दौरान धरने पर बैठे अरविंद केजरीवाल के मामले में उन्हें दखल देने और मसले को सुलझाने की अपील की। शनिवार

DELHI Government, hold Delhi, Mamata, Naidu, Kumaraswamy, Vijayan, met PM Modi, ARVIND KAJRIWAL
DELHI Government, hold Delhi, Mamata, Naidu, Kumaraswamy, Vijayan, met PM Modi, ARVIND KAJRIWAL

को चारों सीएम ने संयुक्त कॉन्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल के कदम को सही ठहराते हुए केन्द्र सरकार और उपराज्यपाल के रवैये की आलोचना की थी। उधर, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पीएम हाउस के बाहर धरने का ऐलान कर दिया है। वे सोमवार से पीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठेंगे। इस टकराव के हालात हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा प्रबंध बढ़ा दिए हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता पंकज गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जनता की चुनी हुई सरकार को केन्द्र सरकार और उपराज्यपाल काम करने नहीं दे रहे हैं। हर काम में रोडा लगाया जा रहा है, जो गलत है। लोक कल्याण मागज़्ए पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय स्टेशन शामिल हैं।

LEAVE A REPLY