fraud
fraud

जयपुर। एसओजी राजस्थान ने एक शातिर ठग को धरा है। एसओजी ने फर्जी नियुक्ति पत्र के जरिए रेलवे व एफसीआई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में दलाल को धरा है। एसओजी ने गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों को नामजद किया है।

एसओजी ने झुंझुनंू के हनुमान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से पीड़ित से लिए गए 50 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। हनुमान बेरोजगारों से संपर्क कर उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर गिरोह से मिलाता था। पुलिस हनुमान से पूछताछ कर रही है। उप अधीक्षक परमाल सिंह ने बताया कि गिरोह ने अलवर निवासी जितेंद्र सिंह को भी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगा था। आरोपियों ने जितेंद्र को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। इस पर जितेंद्र ने हरियाणा निवासी सत्येंद्र उर्फ टोनी और गौतम शर्मा के खिलाफ बहरोड़ में मामला दर्ज कराया था।

बहरोड़ थाना पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। राजस्थान उच्च न्यायालय ने इस मामले की अग्रिम जांच एसओजी को सौंपी थी। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दलाल को धर दबोचा। एसओजी की एक टीम मुख्य सरगना और आरोपियों की तलाश के लिए हरियाणा गई है।

LEAVE A REPLY