Thousands of thieves through online shopping, ten arrested

jaipur. एसओजी द्वारा बिटकाॅइन में निवेष के नाम पर करोडों की ठगी करने के मामले में मनोज पटेल तथा अविका मिश्रा नामक दो जनो को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि परिवादी द्वारा एसओजी में बिटकाॅइन में निवेष के नाम पर ठगी करने के सबंध में मुकदमा दर्ज करवाया था। जांच से यह पाया गया कि मनोज पटेल नामक व्यक्ति अविका नामक महिला के साथ संगठित गिरोह ने डस्ड प्ण्ड।ग् ब्ंचपजंस नामक कम्पनी चलाना था। जिसकी एक वैबसाइट भी है जिसके माध्यम से बिटकाॅइन ट्रेडिंग में निवेष के नाम पर कई लोगों से बडी मात्रा में धनराषि ठगी है। अभी तक राज्य में लगभग 10 से 15 करोड रूपये की ठगी होना ज्ञात हुआ है। राजस्थान से बाहर के राज्यों में भी इस तरह से ठगी की जाना संभावित है।

इस गिरोह ने इस वैबसाइट को बंद कर दिया तथा इसमें निवेष की गई राषि निकालवाने के लिये अब इन लोगों को एक अन्य आॅनलाइन कम्पनी में निवेष के लिये प्रलोभित करना शुरू कर दिया था। इस संबंध में प्रकरण संख्या 05/2020 धारा 420, 406, 467,468,471,409,120बी भा0द0सं0 पुलिस थाना एस.ओ.जी. जयपुर में दर्ज किया गया तथा अनुसंधान एसओजी द्वारा प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान में एसओजी द्वारा कार्यवाही करते हुये मनोज कुमार पुत्र श्री रामदीन पटेल जाति कुम्हार उम्र 32 साल निवासी कुम्हारों का ढ़ाणी राव नियाना तहसील बिलाड़ा थाना बोरून्दा जिला जोधपुर हाल निवास (किरायेदार) प्लाट-28 फ्लेट नं. जी-3 श्याम रेजीडेंसी बुध विहार -2 रामनगरिया जगतपुरा जयपुर तथा अविका पुत्री श्री विजय कुमार जाति ब्रहामण उम्र 22 साल निवासी ओम काॅलोनी, गोविन्दम चुरू हाल प्लाट-28 फ्लेट नं. जी-3 श्याम रेजीडेंसी बुध विहार -2 रामनगरिया जगतपुरा जयपुर से गिरफतार किया है।
अनुसंधान के दौरान यह तथ्य ज्ञात हुआ है कि मनोज पटेल की कम्पनी डस्ड प्ण्ड।ग् ब्ंचपजंस वैबसाइट के माध्यम से बिटकाॅइन ट्रेडिंग में थ्व्त्म्ग् ज्त्।क्प्छळए ब्त्ल्च्ज्व् ज्त्।क्प्छळए ।त्ठप्ज्।ळ च्स्।ज्म्थ्व्त्ड कम्पनी बिट काॅइन में बडे स्तर पर काम करती थी। ये कम्पनी इन्वेस्टमेंट पर 01 प्रतिशत का रिटर्न प्रतिदिन देने का झांसा देकर बडी बडी सेमिनार आयोजित करता था और लोगों को प्रभावित कर निवेष करवाकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। पूछताछ में पता चला कि मनोज पटेल तथा अविका मिश्रा विदेष भागने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच एसओजी के हत्थे चढ गये। मनोज के खिलाफ राजस्थान में करीब दो दर्जन ठगी के प्रकरण दर्ज है। मुलजिमान से विस्तृत पूछताछ तथा प्रकरण का अनुसंधान जारी है।

LEAVE A REPLY