नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म दंगल अब पाकिस्तान में नहीं दिखाई जाएगी। इसके पीछे जो वजह उभरकर सामने आई वो इसके दो सीन है। इन दोनों ही दृश्य भारत के राष्ट्रगान और तिरंगे से जुड़े हुए हैं। ऐसे में पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने दंगली के प्रोडयूसर के समक्ष शर्ते रखते हुए इन दृश्यों को हटाने की बात कही। इसके बाद ही फिल्म को पाकिस्तान के सिनेमा घरों में प्रदर्शित किया जा सकेगा। लेकिन आमिर खान ने इन शर्तों को ठुकरा दिया। उनके अनुसार पाकिस्तान की यह मांग वाजिब नहीं है। इन सबके बीच पाक सेंसर बोर्ड प्रमुख एम हसन ने कहा कि यह बोर्ड की एकमत राय नहीं थी। हालांकि पाकिस्तान फिल्म दंगल को अपने यहां रिलीज करने से पहले ही मना कर चुका है। इसके पीछे उसका तर्क था कि फिल्म क्लाइमेक्स के दौरान भारत की जीत के पलों में राष्ट्रगान बजता है। जिसे पाकिस्तान किसी भी दशा में स्वीकार नहीं सकता। इस मामले में आमिर खान ने दंगल को पाकिस्तान में रिलीज करने का अपना इरादा त्याग दिया है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY