नई दिल्ली। 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई। इस बार बेस्ट एक्टर का खिताब फिल्म रुस्तम के लिए अभिनेता अक्षय कुमार को दिया गया। जबकि बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार सोनम कपूर और शबाना आजमी अभिनीत फिल्म नीरजा की झोली में गया। फिल्म रुस्तम में अभिनेता अक्षय कुमार ने नेवी ऑफिसर रुस्तम पावरी का किरदार निभाया था। टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी यह फिल्म असली कहानी पर आधारित थी। फिल्म में अक्षय के दमदार अभिनय और संवाद शैली के चलते उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया। जबकि बेस्ट फिल्म नीरजा कराची में फ्लाईट हाईजैक की घटना पर आधारित थी। इसी तरह नारी के विचार, अभिव्यक्ति और जीने की स्वतंत्रता पर आधारित अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म पिंक को बेस्ट पुरस्कार के लिए चयन किया गया। वहीं पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन संघर्ष को लेकर बनी आमिर खान की दंगल को भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सम्मान मिला। बेस्ट सपोर्ट एक्ट्रेस के लिए दंगल की गीता का किरदार बनी कश्मीर निवासी जायरा वसीम को चुना गया। बेस्ट स्पेशल इफैक्ट के लिए अजय देवगन होम प्रोडक्शन की फिल्म शिवाय का चयन हुआ। बेस्ट बाल फिल्म नागेश कुकनूर की धनक, बेस्ट एडिटिंग एंड साउंड मिस्सिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा द्वारा प्रोडयूस मराठी फिल्म वेंटीलेटर व वेंटीलेटर के निर्देशक राजेश मापुस्कर को बेस्ट डायरेक्ट के तौर पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए चयन किया गया। वहीं फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे बेहतर राज्य यूपी को चुना गया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY