Airstrikes in Yemen, 45 tourists lodged in the hotel
Airstrikes in Yemen, 45 tourists lodged in the hotel

नई दिल्ली। अशांत अरब देश यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली की गठबंधन सेना ने वहां कई हवाई हमले किए। यमन की राजधानी सना में एक होटल को निशाना बनाते हुए हमले हुए, जिसमें विद्रोहियों समेत कई लोगों के मरने की सूचना है। बताया जाता है कि इस हमले में 45 लोग मारे गए। यहां हाऊती विद्रोही ठहरे हुए थे। हवाई हमले से पूरी होटल मलबे में तब्दील हो गई। आस-पास के लोग भी घायल हुए हैं।

दूसरे शहरों में भी हवाई हमले किए गए, जिनमें कई लोगों की मौत हुई है। गठबंधन सेना गत दो साल से हाऊती विद्रोही और यमन के अपदस्थ राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह के वफादारों के खिलाफ हवाई हमले कर रही है। अब तक हजारों लोग इस जंग में मारे जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY