vaibrent samit

जयपुर। पाकिस्तानी सीमा और पीओके में भारतीय वायुसेना की मंगलवार तड़के हुई कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद समेत दूसरे आतंकी संगठनों के कैम्प तबाह कर दिए गए हैं। तीन सौ आतंकी मारे गए हैं। कुछ महीने पहले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पुलवामा हमले को लेकर भारतीय वायुसेना ने एयर सर्जिकल स्ट्राइक की है। इस स्ट्राइक में आतंकी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचा है और पाकिस्तान में हडकम्प मच गया है। उधर, वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में सुरक्षा मामलात की संसदीय समिति की बैठक ली। बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री सीतारमण समेत गृह, रक्षा, विदेश मंत्रालय और सेना के आला अफसर मौजूद रहे। पीएम मोदी ने सफल एयर स्ट्राइक को लेकर भारतीय वायुसेना को बधाई दी। स्ट्राइक के बाद हालातों पर चर्चा की। सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने विजयी मुद्रा दिखाते हुए कहा कि हमें हमारी सेना पर गर्व है।
– जैश के दो सौ से तीन सौ आतंकी ढेर
जयपुर। भारतीय वायुसेना की मंगलवार तड़के हुई कार्रवाई में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पीओके और पाकिस्तानी सीमा के ठिकानों पर जमकर बमबारी की गई। एक दर्जन से अधिक ठिकानों को नेस्ताबूद कर दिया है। जैश के अल्फा कंट्रोल रुम तीन भी तबाह हो गया है। इस कार्रवाई में जैश के दो सौ से तीन सौ आतंकी मारे जाने की सूचना है। पीओके से लेकर पूरे पाकिस्तान में हडकम्प मच गया। बताया जाता है जैश प्रमुख आतंकी अजहर मसूद पहले ही सुरक्षित ठिकाने भाग गया था। वह पंजाब में छिपा हुआ है। उधर, कार्रवाई के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने केबिनेट मंत्रियों और सेना के अफसरों की बैठक बुलाई है। सीमाओं पर सेना को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही बीएसएफ की तैनाती बढ़ा दी है।
– तड़के गरजे मिराज विमाान, थर्राया पाकिस्तान
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद चालीस सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए आज तड़के भारतीय वायु सेना ने साहसिक प्रदर्शन करते हुए आतंकी ठिकानों को उड़ाया। तड़के साढ़े तीन बजे वायु सेना के विमानों ने उड़ान भरी और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें तहस नहस कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि भारतीय वायु सेना ने सीमा उल्लंघन किया है। हालांकि भारतीय सेना ने हमले को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि तड़के वायुसेना के विमानों ने उड़ान भरते हुए पीओके में आतंकी ठिकानों को बमबारी की। बमबारी में आतंकी ठिकाने नष्ट हो गए। कई आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। पुलवामा आतंकी हमले में चालीस जवानों की शहादत के बाद से ही देशवासियों में पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। इस हमले का जवाब देने के लिए देशवासी पुरजोर मांग भी उठा रहे थे। आज हुई सैनिक कार्रवाई से आतंकी संगठनों के साथ इन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान को भी सबक मिलेगा। उधर, इस सैनिक कार्रवाई की सूचना के बाद से देश में उत्साह है। सोशल मीडिया पर इसे पुलवामा शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि बताई जा रही है, साथ ही पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के लिए ऐसी ही कार्रवाई जारी रखने की मांग उठ रही है।

LEAVE A REPLY