नई दिल्ली। भारतीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना की आए दिन की होने वाली बर्बरतापूर्ण हरकतों और हाल ही घात लगाकर फिर से दो जवानों पर हमला कर उनके सिर काटने की घटना से पूरे देश में रोष है। देशवासी कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब तो एक स्कूल के छात्रों ने पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब देने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को एक किलोमीटर लंबा पत्र लिखा है, जिसमें पीएम मोदी से जवानों की शहादत का बदला लेने को कहा गया है। पाकिस्तानी सेना के हमले में परमजीत सिंह और प्रेम सागर शहीद हो गए। इनके सिर भी काट लिए गए। मुराराबाद क्षेत्र के जवान प्रेम सागर की शहादत पर आरएसडी एकेडमी के छात्रों ने दोनों शहीद जवानों को श्रद्जांजलि दी, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। छात्रों ने धागे से पत्रों को बांधकर पीएम मोदी को भेजा है। करीब एक किलोमीटर लम्बे पत्रों की श्रृंखला में छात्रों ने जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी से अपील की है। छात्रों ने पत्र में लिखा है कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए। उसे इतना सबक सिखाया जाए कि भारत चुप बैठने वाला नहीं है। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। इस दौरान छात्रों ने कहा कि भारतीय जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहि। पीएम मोदी को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए। दो जवानों के सिर काटने की घटना पर छात्रों ने लिखा है कि एक सिर के बदले भारतीय सेना को पाकिस्तान के दस सिर लाने चाहिए। ऐसा कुछ करना होगा कि पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी और कभी ऐसी हरकत करने के बारे सोचें नहीं। प्रेमप्रकाश की अंत्येष्टि के दौरान हजारों शहरवासी भी मौजूद रहे और प्रेमप्रकाश जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए।

LEAVE A REPLY