भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे और विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया सेल को मजबूत करने की कवायद

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय प्रवास दौरे को देखते हुए और अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपनी मीडिया सेल को मजबूत कर दिया है। भाजपा और सरकार के कार्यक्रमों, रीति-नीति और ज्वलंत मुद्दों को लेकर पार्टी ने राजस्थान सरकार के सबसे अनुभवी केबिनेट मंत्रियों को मीडिया सेल की जिम्मेदारी दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने केबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी, राजेन्द्र राठौड़, किरण माहेश्वरी, राजपाल सिंह शेखावत, युनूस खान, वासुदेव देवनानी, युनूस खान, वासुदेव देवनानी,अनिता भदेल को मीडिया प्रवक्ता बनाया है। इनके साथ महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, वित्त आयोग की अध्यक्ष ज्योति किरण शुक्ला को पार्टी प्रवक्ता की जिम्मेदारी है। इनमें एकाध को छोड़कर सभी के पास पार्टी के मीडिया सेल की जिम्मेदारी रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिन तक होने वाले जयपुर प्रवास के तहत ये बड़ा फेरबदल किया है, साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए लम्बे समय से कमजोर चल रहे मीडिया सेल को मजबूत करने के लिए केबिनेट मंत्रियों को लगाया है, ताकि पार्टी-सरकार की बात मीडिया तक मजबूत तरीके से जा सके। फिलहाल प्रवक्ता का जिम्मा जयपुर मेयर अशोक लाहोटी के पास है। वे भी इस टीम में शामिल है, लेकिन मेयर पद की जिम्मेदारी ज्यादा होने के कारण इस पद और मीडिया सेल को ज्यादा वक्त दे नहीं पा रहे थे। इसी तरह पार्टी के मोर्चे और प्रकोष्ठ में प्रदेश प्रभारी लगाए गए हैं। युवा मोचा में प्रदेश प्रबारी की जिम्मेदारी जयपुर शहर युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे निधि शेखर शर्मा को दी गई है। निहालचंद मेघवाल को एससी मोर्चा, चुन्नीलाल को एसटी मोर्चा, ओबीसी मोर्चा में हर भगवान सिंह, किसान मोर्चा में लक्ष्मीनारायण देव, महिला मोर्चा में अलका गुर्जर और अल्पसंख्यक मोर्चा में प्रदेश प्रभारी का जिम्मा आमीन पठान को दिया है।

LEAVE A REPLY