Why BJP's such a big defeat, is knowing the reason CM Vasundhara Raje-V. Satish
Chief Minister Vasundhara Raje

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि गांव, गरीब और किसानों का उत्थान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। हमने अब तक के सभी बजट में इन क्षेत्रों के लिए विषेष प्रावधान किए हैं। आगामी बजट में भी कृषि और जनजाति क्षेत्र के कल्याण पर पूरा फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि कृषि और जनजाति क्षेत्र विकास के लिए बजट में बेहतर प्रावधान के लिए आप सबके सुझाव भी महत्वपूर्ण होंगे। राजे शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कांफ्रेंस हाॅल में राज्यभर के किसानों, पशुपालकों, डेयरी संघ पदाधिकारियों तथा जनजाति क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक में संवाद कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक प्रदेष के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हम कृषि और पषुपालन के क्षेत्र में नवाचारों पर विषेष ध्यान दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेष के विभिन्न क्षेत्रों में सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए हमने परवन सहित कई परियोजनाओं को अमली जामा पहनाया है। उन्होंने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के माध्यम से नदियों के व्यर्थ जाने वाले पानी को रोककर सिंचाई और पेयजल के उपयोग में लाया जा सकेगा। इससे पूर्वी राजस्थान के 13 जिले सरसब्ज होंगे। उन्होंने कहा कि परम्परागत खेती में आधुनिक तकनीक का समावेष कर किसान कम लागत में ज्यादा उत्पादन प्राप्त कर सकें, इसके लिए सम्भाग स्तर पर ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट आयोजित की जा रही हैं। श्रीमती राजे ने बैठक के सभी प्रतिभागियों के सुझावों को गम्भीरता से सुना और कहा कि उपयोगी और सार्थक सुझावों को बजट में शामिल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने खुषी जाहिर की कि किसानों ने राज्य सरकार से विषेष मांग न रखकर कृषि और पषुपालन में नवाचारों को अपनाने पर ही जोर दिया है।

इससे यह स्पष्ट है कि राज्य को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने में सरकार अकेली नहीं है, प्रदेष के किसान भी उसके साथ हैं।  कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी ने किसानों, पषुपालकों और अन्य प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप के बहुमूल्य सुझावों पर संज्ञान लेकर हम निष्चित ही वर्ष 2022 तक किसानों की आय दो गुनी करने का लक्ष्य हासिल कर सकेंगें। इससे पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव वित डीबी गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। बैठक में राज्य मंत्रीपरिषद के सदस्य, विभिन्न बोर्ड एवं आयोगों के अध्यक्ष, मुख्य सचिव एनसी गोयल तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY