नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश चुनाव तिथि की घोषणा से पहले ही बसपा प्रमुख मायावती ने सभी 403 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। टिकट वितरण में सोशल इंजीनियरिंग का पूरा ध्यान रखते हुए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। 403 सीटों में सर्वाधिक टिकट अगड़ी जातियों को दिए हैं। इसके बाद पिछड़ी, मुस्लिम और बाद में एसटी-एसटी को टिकटें दी है। अगड़ी जाति को सर्वाधिक 113, ओबीसी को 106, मुसिल्म को 97, एससी को 87 सीटें दी है। अगड़ी जातियों में 66 टिकट ब्राह्मणों को दी है। 36 कायस्थ और 11 वैश्य और पंजाबी समाज के लोगों को दी गई है। बसपा प्रमुख मायावती ने मीडिया से कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की नोटबंदी से गरीब विरोधी नीतियों का पर्दाफाश हुआ है। नाकामी छुपाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने नोटबंदी की। धन्ना सेठों को छोड़ देश के 90 फीसदी लोग नोटबंदी से परेशान हुए। देश के इतिहास में नोटबंदी काला अध्याय है। पीएम मोदी की गलत कार्यशैली से जनता में चिंता है। मायावती ने आरोप लगाया कि लखनऊ की भाजपा रैली में भाड़े की भीड़ थी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज सपा को वोट देकर अपना वोट खराब न करे। मायावती ने कहा कि सपा परिवार में झगड़े पर पीएम भी नहीं बोले। सपा और बीजेपी की मिलीभगत चल रही है। मायावती ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी की आड़ में बीजेपी घिनौनी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम को कालेधन, भ्रष्टाचार पर जवाब देना चाहिए।

LEAVE A REPLY