Teenagers

नयी दिल्ली: अपरिचित लोगों की नि:स्वार्थ भाव से मदद करने या उनके साथ अपनी चीजें साझा करने से किशोरों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। यह शोध में यह बात सामने आई है। अमेरिका की ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी (बीवाईयू) के वैज्ञानिकों ने पाया कि यह बात उन लोगों पर लागू नहीं होती है जो सिर्फ अपने दोस्तों या परिजन की मदद करते हैं।

बीवाईयू की प्रोफेसर लॉरा पडिला-वाकर ने कहा, ‘ यह अध्ययन हमें इस चीज को समझने में मदद करता है कि जो किशोर अपरिचित लोगों की मदद करते हैं, वे कुछ समय बाद खुद को लेकर बेहतर महसूस करते हैं।’ लॉरा ने कहा, ‘किशोरावस्था में आत्मविश्वास के महत्व को देखते हुए यह शोध महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘केवल रिश्तेदारों या दोस्तों की मदद करने की तुलना में अपरिचितों की मदद करने का व्यक्ति की नैतिक पहचान या स्वयं को लेकर उसकी सोच पर अधिक उल्लेखनीय प्रभाव पड़ता है।’ इससे पहले किए गए शोधों में भी कहा गया था कि दूसरों की मदद करने वाला सकारात्मक व्यवहार रखने वाले किशोर परेशानियों से दूर रहते हैं और उनके पारिवारिक संबंध भी मजबूत होते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है जब इस व्यवहार को आत्मविश्वास से जोड़ा गया है। यह अध्ययन ‘एडोलसन्स’ जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

LEAVE A REPLY