नयी दिल्ली, दिल्ली में जारी सीलिंग अभियान के बीच भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने आज आरोप लगाया कि व्यापारियों को हो रही परेशानी के लिए शहर की“ तदर्थ” योजना जिम्मेदार है। उन्होंने सीलिंग के लिए आप सरकार और पूर्ववर्ती सरकार पर दोष मढ़ा। नगर मानकों या दिल्ली के मास्टर प्लान2021 के उल्लंघन के चलतेसीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। इनमें किसी संपत्ति का दुरुपयोग या अतिक्रमण या किसी आवासीय संपत्ति या इकाई का व्यावसायिक मकसद के लिए प्रयोग शामिल है।

नयी दिल्ली से सांसद लेखी ने भाजपा के नए मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया, “ निगरानी समिति वाणिज्यिक इलाकों में एफएआर( तल क्षेत्र अनुपात) उल्लंघन के आधार पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन यह भूमि उपयोग( उल्लंघन) को नहीं देख रही।” लेखी ने कहा, “ यह समस्या दशकों से चली आ रही तदर्थ नीतियों के कारण पैदा हुई।90 के दशक से ये शहरी योजना मुद्दे सामने आ रहे हैं। और आज भी यह समस्याएं बरकरार हैं। इसलिए मौजूदा( दिल्ली) सरकार और पुरानी सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने में असफल हो गई और पूर्ववर्ती सरकार ने शहर में“ अवैध अतिक्रमण की इजाजत” दी।

LEAVE A REPLY