Protest against Padayavati film, even outside of Rajasthan; Rajput society in Madhya Pradesh also posters

सूरत. गुजरात मे सूरत के एक मॉल में ‘पद्मावती’ फिल्म से प्रेरित एक रंगोली को कथित तौर पर बिगाड़ने के आरोप में करणी सेना के चार और विहिप के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 16 अक्तूबर को उमरा इलाके में स्थित मॉल में स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई रंगोली को पिछले रविवार को बिगाड़ने के आरोप में लोगों के समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

वीडियो के आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। वीडियो में वह ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे और रंगोली को बिगाड़ रहे थे। सूरत के पुलिस आयुक्त ने पत्रकारों से बात करते हुए मॉल मालिकों से आग्रह किया है कि अगर ऐसा मामला हुआ है तो मामला दर्ज कराने के लिए आगे आए । शर्मा ने कहा कि हमने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिसमें चार करणी सेना और एक विहिप का है। और व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो सकती है क्योंकि वीडियो में आठ-दस युवक घटना में शामिल दिख रहे हैं।

LEAVE A REPLY