Sai will be renamed, no place for 'Authority' in the game: Rathore

जयपुर। इंडोनेशिया के शहर जकार्ता में एशियन गेम्स के लिए जाने वाले उन 83 एथलीटों के लिए राहत की खबर है, जिनकी किट का खर्चा उठाने से इंडियन ओलंपिक एसोशिएशन (आईओए) ने इनकार कर दिया था। केन्द्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन स्ािंह राठौड़ ने साफ किया है किसी भी एथलीट को अपनी किट पर खर्चा नहीं करना होगा। राज्यवर्धन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैंने सभी खिलाड़ियों को किट जारी करने के निर्देश दिए हैं।

जकार्ता जाने वाले 541 खिलाड़ियों में से 83 खिलाड़ी ऐसे खेलों से जुड़े हैं, जिन्हें एशियन गेम्स में पहली बार शामिल किया गया है। इन खेलों की फेडरेशंस आईओए में रजिस्टर्ड नहीं हैं। आईओए के फरमान के मुताबिक इन खिलाड़ियों को अपनी किट का खर्चा खुद ही उठाने के लिए कहा गया था। इन 46 पुरुष और 37 महिला एथलीटों को एशियन गेम्स में जाने के लिए तो आईओए ने हरी झंडी दे दी, लेकिन उनका खर्चा उठाने के लिए आईओए तैयार नहीं था। इनमें से ब्रिज के 24, स्पोर्ट्स क्ंिलब्ािंग के तीन, सॉफ्ट टेनिस के 10, सेपक टेकरॉ के 24, सांबो का एक, रोलर स्केटिंग के चार, पेंचक सिलाट के तीन और कुराश के 14 एथलीट शामिल हैं।

इन फेडरेशंस को अपने एथलीटों की किट्स उसी वेंडर से तैयार करवाने का निर्देश दिया गया है, जिससे आईओए बाकी एथलीटों की किट तैयार कराती है। इस किट में ओपन्ािंग और क्लोज्ािंग सेरेमनी में पहनी जाने वाली ड्रैस के साथ कंपटीशन और ट्रेन्ािंग की किट भी शामिल है

LEAVE A REPLY