mohan bhagwat rss jaipur
mohan bhagwat rss jaipur

बेंगलुरू। शिव सेना के बाद अब कर्नाटक कांग्रेस के नेता व पूर्व रेलमंत्री जाफर शरीफ ने राष्ट्रपति पद के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खत भी लिखा है। पत्र में शरीफ ने लिखा कि भागवत के देश प्रेम को लेकर किसी तरह की शंका नहीं होनी चाहिए। पार्टी पक्ष से विपरित उन्होंने अपने विचार रखते हुए खत में लिखा कि भारत जैसे विशाल देश में अलग-अलग विचार धाराओं का होना स्वाभाविक सी बात है। भागवत भी एक विचारधारा से संबंध है। लेकिन उनके देश प्रेम के मामले में किसी प्रकार की शंका नहीं होनी चाहिए। देशवासियों के प्रति उनके प्रेम और निष्ठा पर शक नहीं होना चाहिए। हालांकि कांग्रेस का बयान जाफर शरीफ के एकदम उलट आया। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने कहा कि हम आरएसएस विचारधारा का समर्थन नहीं करते। कांग्रेस भागवत को राष्ट्रपति बनाए जाने के किसी भी कदम का कड़ा विरोध करेगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी शिव सेना की ओर से भागवत को राष्ट्रपति बनाए जाने का समर्थन किया गया था। तब शिव सेना के संजय राउत ने कहा था एक साफ सुथरी छवि वाले व्यक्ति को यह पद ग्रहण करना चाहिए। वहीं खुद आरएसएसए प्रमुख ने इस तरह की खबरों पर विराम लगाते हुए कहा था कि वे संघ में ही काम करेंगे।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY