dotaasara
जयपुर। लोकसेवकों की शिकायतों पर जांच और मुकदमा दर्ज करने से पहले सरकार से अभियोजन स्वीकृति लेने संबंधी विधेयक के विरोध को लेकर कांग्रेस विधायक के पैदल मार्च में एक एडिशनल डीसीपी के पहुंचने पर विवाद हो गया। यह पैदल मार्च विधानसभा के नजदीक एमएलए क्वार्टर परिसर में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के आवास से निकला। सुबह साढ़े दस बजे सभी कांग्रेस विधायक पहुंच गए। इससे पहले एडिशनल डीएसपी योगेश गोयल दल बल के साथ वहां पहुंचे और पैदल मार्च को लेकर पूछताछ करने लगे।
इस पर कांग्रेस विधायक गोविन्द सिंह डोटसरा ने जब विधायक आवास पर योगेश गोयल व पुलिस दल को देखा तो वे उत्तेजित हो गए। उन्होंने योगेश गोयल से कहा कि हम शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाल रहे हैं। आप सुबह से हम पर निगरानी लगा रखी है। विधायक आवास में आपके घुसने की हिम्मत कैसे हो गई। डोटासरा ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा। डोटासरा ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से कहा कि सरकार पुलिस के दम पर हमें डराने की कोशिश में लगी है। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। डोटासरा के तेवर देखकर वहां पुलिस अधिकारी चले गए। डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी से विधायक आवास में घुसने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY