ASSOCHAM survey, corporate house, gift budget
ASSOCHAM survey, corporate house, gift budget

नई दिल्ली। इस बार दिवाली पर कार्पोरेट जगत में भी 35 से 40फीसदी तक तोहफों का बजट कम कर दिया है। यह कमी देश में मंदी की मार के चलते हुई। एसोचैम के एक सर्वे में कार्पोरेट जगत में तोहफों को लेकर यह हकीकत सामने आई है, जो संकेत है कि मंदी की मार से कार्पोरेट घराने भी अछूते नहीं हैं। एसोचैम ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों की ओर से उनके सहयोगियों, साझेदारों, कर्मचारियों और अन्य खास लोगों को दिये जाने वाले उपहारों में इस बार कमी की है। कॉरपोरेट में काम करने वाले कमज़्चारियों के बोनस पर भी असर हुआ है क्योंकि कई कंपनियां कर्ज में डूबी हैं और वे खर्च कम करने के उपाय लागू कर रही हैं ।

एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा कि दीवाली के मौके पर आम तौर पर चाकलेट, कुकीज और मिठाइयां बहुतायत से बेचने वाली एफएमसीजी कंपनियों की बिक्री भी सामान्य से कम होने की खबर है। कुछ ऐसा ही मामला घरेलू उपकरण बाजार का है। वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, ओवन, इलेक्ट्रिक स्टोव और ऐसे ही अन्य उत्पाद बेचने वाली कंपनियों की बिक्री कम हुई है। हाई एंडयू स्मार्ट फ ोन की बिक्री पर भी असर हुआ है।
एसोचैम ने दीवाली पर्व के मद्देनजर पहली, दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों मसलन अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नईए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई में लगभग 758 कंपनियों का टेलीफोनिक सर्वे किया।

LEAVE A REPLY