जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में एक मंत्री और 11 विधायकों को जगह दी गई है। एक विधायक का टिकट काटा गया है। कांग्रेस अब तक 200 विधानसभा सीटों में से 95 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। 105 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है। कांग्रेस ने इस बार मौजूदा चेहरों को ही फिर से टिकट देने का फाॅर्मूला अपनाया है। दो बार में सीएम और 20 मंत्रियों को टिकट दिया जा चुका है। सिटिंग विधायकों को ही रिपीट करने का मापदंड अपनाया गया है। कांग्रेस ने पहली सूची में 33 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे। 19 उम्मीदवारों में एक मंत्री और 11 विधायकों को टिकट दिए हैं। सपोटरा से रमेश मीणा को टिकट दिया है। 11 विधायकों में तारानगर से नरेंद्र बुडानिया, सीकर से राजेंद्र पारीक, बगरू से गंगा देवी, नगर से वाजिब अली, करौली से लाखन सिंह मीणा, बांदीकुई से गजराज खटाना, गंगापुर से रामकेश मीणा, देवली-उनियारा से हरीश चंद्र मीना, मसूदा से राकेश पारीक, पचपदरा से मदन प्रजापत, बारां-अटरू से पानाचंद मेघवाल को मैदान में उतारा है। सहाड़ा से उपचुनाव में जीतीं गायत्री त्रिवेदी का टिकट काट दिया है। गायत्री त्रिवेदी की जगह उनके देवर राजेंद्र त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया गया है। धौलपुर से विधायक शोभारानी कुशवाह को टिकट दिया है। शोभारानी कुशवाह को राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देने के कारण पार्टी से निकाल दिया था। उसके बाद से ही शोभारानी कांग्रेस के कार्यक्रमों में नजर आ रही थीं। दो सीटों पर पिछली बार के हारे हुए बागियों को टिकट दिया है। केशोरायपाटन से सीएल प्रेमी और रतनगढ़ से पुसाराम गोदारा 2018 के चुनावों में टिकट कटने पर बागी होकर लड़े थे, लेकिन हार गए थे। सूरजगढ़ सीट पर पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर हारे श्रवण कुमार को फिर मौका दिया है। मोतीराम कोली को रेवदर से नए चेहरे के तौर पर उतारा है। इस सीट पर पिछले चुनावों में नीरज डांगी को टिकट दिया था, बाद में नीरज डांगी राज्यसभा सांसद बन गए। तीसरी लिस्ट में बसपा से कांग्रेस में आए नगर विधायक वाजिब अली और करौली से लाखन सिंह मीणा को टिकट दिया है।सरकार समर्थक निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा को गंगापुर से उम्मीदवार बनाया है।
19 उम्मीदवारों की लिस्ट
-तारानगर-नरेंद्र बुडानिया
-रतनगढ़-पूसाराम गोदारा
-सूरजगढ़- श्रवण कुमार
-सीकर-राजेन्द्र पारीक
-बगरू – गंगा देवी वर्मा
– नगर – वाजिब अली
– धौलपुर- शोभारानी कुशवाह
– करौली-लखन सिंह मीना
– सपोटरा (एसटी) रमेश चंद मीना
– बांदीकुई-गजराज खटाणा
– गंगापुर-रामकेश मीना
– देवली-उनियारा-हरीश चन्द्र मीना
-मसूदा-राकेश पारीक
-पचपदरा-मदन प्रजापत
– रेवदर (एससी) – मोतीराम कोली
– झालोद (एसटी) – हीरा लाल दरांगी
-सहाड़ा-राजेन्द्र त्रिवेदी
– केशोरायपाटन (एससी) – सीएल प्रेमी बैरवा
-बारां-अटरू (एससी) – पानाचंद मेघवाल

LEAVE A REPLY