shiker-fight-file photo

सीकर। राजस्थान के सीकर शहर में दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद शनिवार को माहौल शांतिपूर्ण रहा। शहर में शाति व्यवस्था बनाए रखने क उद्देश्य से प्रशासन ने शांति समिति सदस्यों के साथ बातचीत की। इस दौरान जिला कलक्टर केबी गुप्ता, एसपी अखिलेश कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इससे पूर्व शुक्रवार को लोग पूरी तरह दहशत में ही रहे। मारपीट व तोडफ़ोड़ के चलते लोगों की रात दहशत में ही बीती। इस दौरान लोग अपने घरों में सुरक्षित पहुंचने को लेकर काम जल्द निपटाते नजर आए। प्रशासन ने शांति व सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली व उद्योग नगर थाना क्षेत्र में धारा 144 लगा दी। वहीं अफवाहों पर रोकथाम को लेकर सुबह से ही इंटरनेट सेवाएं बंद करा दी। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए लोगों को पुलिस ने कई स्थानों से खदेड़ा। शहर के न्यू दूजोद गेट क्षेत्र में पुलिस का जाब्ता तैनात कर दिया गया। माहौल की स्थिति को भांपते हुए व्यापारियों ने सुबह से ही दुकानें नहीं खोली। इधर प्रशासन के साथ हुई बैठक के दौरान शांति समिति सदस्यों ने अफसरों की खिंचाई की। विधायक रतन जलधारी ने कहा कि गुरुवार को पुलिस के सामने पथराव हुआ, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। परशुराम पार्क में कुछ लोग स्टंट करते हैं। उन प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस झगड़े को सांप्रदायिक रंग न दे। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुभाष महरिया, राजेन्द्र पारीक, यूआईटी अध्यक्ष हरिराम रणवां, पूर्व विधायक अमराराम, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, सभापति जीवण खां सहित अन्य ने अपनी बात कही। इस दौरान तय किया कि शहर में 11 लोगों की एक कमेटी गठित होगी। वहीं सदस्यों ने शहर में एंटीरोमियो स्कवायड टीम बनाने की मांग की। सभापति जीवण खां ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाना हमारी जिम्मेदारी है। जल्द ही प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY