नई दिल्ली। फिल्म बजरंगी भाईजान में अभिनेता सलमान खान और फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर की ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने वाली फिल्म अभिनेत्री अलका कौशल को चेक बाउंस के एक मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है। महाराष्ट्र की संगरुर की डीजे कोर्ट ने पचास लाख रुपए के चेक बाउंस मामले में अलका कौशल के साथ उनकी मां को भी दो साल की सजा को बरकरार रखते हुए जेल भेज दिया है। संगरुर की निचली कोर्ट ने दो साल की कैद की सजा दी थी, जिसे अलका कौशल व उनकी मां ने ऊपरी अदालत में अपील करके चुनौती दी थी।

ऊपरी अदालत ने निचली अदालत का फैसला बरकरार रखते हुए सजा भुगतने को जेल भेज दिया है। इन दोनों ने एक व्यवसायी अवतार सिंह से धारावाहिक बनाने के लिए पचास लाख रुपए उधार लिए थे। पच्चीस-पच्चीस लाख रुपए के दो चेक उधारी के तौर पर अवतार सिंह को दिए गए थे। तय तिथि को चेक लगाए तो वे राशि के अभाव में बाउंस हो गए। अलका कौशल ने कई धारावाहिकों व फिल्मों में अभिनय किया है। वे टीवी सीरियलों की नामी कलाकार हैं, साथ ही उनके पिता, भाई, भाभी व दूसरे परिजन भी टीवी कलाकार हैं।

LEAVE A REPLY