छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों की मानसिक बीमारी, संक्रमित बीमारी व अन्य गंभीर असाध्य रोगों का मामला उठाया। कारागार मंत्री ने सदन में बताया कि राज्य के कारागृहों में निरुद्ध बंदियों में से मानसिक बीमारी व अन्य गंभीर असाध्य रोगों से 443 बंदी पीड़ित है। राज्य की 30 कारागृहों में 290 बंदी मानसिक रोग से पीड़ित है। सिंघवी ने जिन बंदियों की उम्र 60 वर्ष या अधिक हो गई है उनकों जेल से रिहा करने और प्रदेश की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी होने पर बैरिकों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की।

इसके अलावा सिंघवी ने सोमवार को जिला बारां के जनजाति क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास का मामला विधानसभा में उठाया। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने बताया कि बारां जिले में जनजाति क्षेत्रों के सर्वांगीण हेतु सहरिया, माडा कलस्टर, एवं बिखरी क्षेत्र अंतर्गत योजनाएं संचालित की जा रही है और वर्ष 2021—22 में फरवरी 2022 तक शैक्षिक प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 186 आवेदन प्राप्त हुए है जिन्हें जिला परिषद स्तर पर निस्तारित करने की कार्यवाही की जा रही है। वर्ष 2019—20 में महाविद्यालय स्तर के छात्र—छात्राओं को आर्थिक सहायता योजना में 1074 छात्र—छात्राओं के प्राप्त आवेदनों में से 570 को लाभान्वित कर दिया गया है और शेष रहे 504 छात्र—छात्राओं को भी शीघ्र लाभान्वित कर निस्तारित किया जाएगा।
सिंघवी ने विधानसभा क्षेत्र छबड़ा—छीपाबड़ौद क्षेत्र में जनजाति क्षेत्रों के सर्वांगीण हेतु सहरिया, माडा कलस्टर, एवं बिखरी क्षेत्र योजनाओं के अंतर्गत सभी जनजातियों के परिवारों को अधिक से अधिक लाभान्वित किए जाने की मांग की।

LEAVE A REPLY