जयपुर। प्रदेश में बीते वर्ष 4.5 करोड़ देसी-विदेशी पर्यटक आए। सरकार अब इस आंकड़े को 5 करोड़ तक पहुंचाने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए 50 लाख देसी ट््यूरिस्टों को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 20 से 22 जुलाई के बीच जयपुर में पहले ‘राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देसी पर्यटकों की आवक बढ़ाने पर मंथन होगा और उसके बाद योजनाएं बनाई जाएंगी।

मार्ट का उद््घाटन 20 जुलाई को एक होटल में होगा और अगले दो दिन तक बिड़ला आॅडिटोरियम में बी-टू-बी बैठकें होंगी, जिसमें अगले पर्यटन सीजन में प्रदेश में पर्यटकों की आवक को 5 करोड़ तक बढ़ाने पर चर्चा कर कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। इस मार्ट के आयोजन का उद््देश्य पूरे प्रदेश में होटल्स, रेस्टोरेंट््स, ट्रेवल एंड ट्रेड कंपनियां मिलकर घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करेंगी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अजमेर, जयपुर, भरतपुर, अलवर, शेखावाटी, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बूंदी और रणथंभौर में कई प्रमोशनल शो आयोजित किए गए थे।

इस आयोजन में 200 से अधिक बॉयर्स और सेलर्स एक ही स्थान पर जुटेंगे। देशभर से आए बॉयर्स और सेलर्स अपने पर्यटन उत्पादों को बचने और राजस्थान के दर्शनीय स्थलों तक पर्यटकों को पहुंचाने की योजनाएं बनाएंगे। मार्ट में राजस्थान में पर्यटन से जुड़ी सभी इंडस्ट्रियां होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन आॅफ राजस्थान, इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन, राजस्थान एसोसिएशन आॅफ टूर आॅपरेटर्स भी इसमें हिस्सेदार होंगी।

LEAVE A REPLY