Prime Minister Narendra Modi - matter of mind
Prime Minister Narendra Modi - matter of mind

नई दिल्ली। हरियाणा में हुई हिंसा के मामले में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि इस दौरान सीधे तौर पर डेरा, उसके प्रमुख राम रहीम और अनुयायियों का नाम नहीं लिया।

फिर भी एक कड़ा संदेश दिया कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी, चाहे वो सांप्रदायिक हो या विचारधाराओं की या फिर व्यक्ति के प्रति हिंसा। आस्था के नाम पर कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। बाबा साहेब ने जो संविधान हमें दिया है, उसमें हर व्यक्ति को न्याय पाने की व्यवस्था और अधिकार है। पीएम बोले कि भारत गौतम बुद्ध और गांधी का देश है। यह देश की एकता के लिए जी जान लगा देने वाले सरदार पटेल का देश है। सदियों से हमारे पूर्वजों ने सार्वजनिक मूल्यों, अहिंसा और समादर को स्वीकार किया है। वो हमारे जहन में भरा हुआ है। हर किसी को कानून के आगे झुकना होगा, कानून जवाबदेही तय करेगा और दोषियों को सजा देकर रहेगा।

-घर-घर पहुंचाएं सेवा मंत्र
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 15 अगस्त से ही स्वच्छता का मंत्र घर-घर तक पहुंचाएं। दो अक्टूबर को स्वच्छता अभियान को तीन साल हो जाएंगे। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। 2 लाख 30 हजार से अधिक गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। शौचालय का दायरा 39 प्रतिशत से बढ़कर 67 प्रतिशत हो चुका है। मेरा सभी से अनुरोध है कि ऐसी स्वच्छता खड़ी कर दें कि सचमुच में गांधी के सपनों वाली 2 अक्टूबर हो जाए।

-देशवासियों को  दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा कि भारत देश विविधिताओं से भरा हुआ है।365 दिन में से कोई दिन शायद ही बिना त्योहार के गुजरता हो। इस दौरान पीएम ने जैन समाज को क्षमावाणी पर्व, गणेश चतुर्थी, केरल में ओणम, बंगाल में दुर्गा पूजा और ईद की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। इसी तरह 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर बच्चों को संदेश दिया कि वे कंप्यूटर पर गेम खेलने के बजाय मैदान में खुले आसमान के तले खेले।

LEAVE A REPLY