जयपुर. राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में खालिस्तानी समर्थक के यहां नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की टीमों ने 50 से अधिक जगहों पर देर रात से छापेमारी की। राजस्थान के 13 जिलों हनुमानगढ़, झुंझुनूं, गंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, सीकर, पाली, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, कोटा ग्रामीण, भीलवाड़ा और अजमेर में एनआईए की टीमें मौजूद हैं और सर्च कर रही हैं। जानकारी के अनुसार खालिस्तान समर्थकों को फिर से एक्टिव करने के इनपुट एजेंसियों को मिल रहे हैं। इन लोगों को गोपनीय तरीके से कनाडा में बैठे खालिस्तानी टच कर रहे हैं। यही नहीं उनको खालिस्तानी सोच से जुड़ने के लिए पैसा भी दिया जा रहा हैं। जिन ठिकानों पर एनआईए रेड कर रही है, उन लोगों के बैंक खातों में हुए ट्रांजेक्शन की भी जांच की जा रही है। हाल ही में राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों को भी खालिस्तानी के नए नक्शे में दिखाया गया है। देश में खालिस्तानी सोच को दोबारा जिंदा करने के लिए फंडिंग पर जोर दिया जा रहा हैं। एनआईए ने हाल ही में एक खालिस्तानी समर्थक को डिटेन किया था, जिसके पास से बड़ी संख्या में ट्रांजैक्शन की डिटेल और कई राज्यों में उनके समर्थकों की जानकारी मिली थी। खालिस्तानी समर्थक से मिली डिटेल की जांच की गई तो एनआईए को एक बड़ा इनपुट देश में पनप रहे खालिस्तानियों का मिला। इस पर एनआईए की टीमों ने देर रात देश में और राजस्थान के 13 जिलों में रेड की सर्च कर रही है। एनआईए की टीम ने जैसलमेर के पोकरण इलाके के रामदेवरा, पोकरण और छायण गांव में कुछ लोगों से पूछताछ की। इस दौरान कनाडा में संचालित हो रहे खालिस्तान नेटवर्क से बातचीत करने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार छायण गांव में एक व्यक्ति को एनआईए द्वारा डिटेन किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति से खालिस्तानी नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए को इनपुट मिला था कि पकड़ा गया व्यक्ति कनाडा में खालिस्तान के लोगों के संपर्क में है। उससे छायण पुलिस चौकी में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक वॉट्सऐप पर कनाडा से कॉल आया था। युवक के अकाउंट से पैसा भी ट्रांसफर हुआ है। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के गोलूवाला के गांव 3 एचडीबी में भी एनआईए टीम ने छापेमारी की। गांव में प्लंबर का कार्य करने वाले महेंद्र वर्मा पुत्र लालचंद वर्मा के घर कार्रवाई हुई है। वर्मा ने बताया कि उसके मोबाइल से किसी आतंकी को फोन होने की बात को लेकर एनआईए ने उसके घर पर छापेमारी की है और उसका और उसे भाई का मोबाइल भी एनआईए की टीम साथ लेकर गयी है। जानकारी के अनुसार एनआईए कीर टीम पहले गलत लोकेशन पर चली गई थी।

LEAVE A REPLY