जयपुर। करणी सेना के प्रदेश अध्य्क्ष महिपाल सिंह मकराना ने आनंदपाल एनकाउंटर मामले में राजस्थान की भाजपा सरकार पर जुबानी  हमला किया है। सीकर के राजपूत होस्टल में राजपूत समाज की बैठक में मकराना ने कहा कि राजपूत समाज ने राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाई है और यह सरकार ही समाज के साथ धोखा कर रही है। सरकार एक जाति विशेष को लाभ पहुंचाने की मंशा से यह कार्य कर रही है। आनंदपाल एनकाउंटर मामले में सरकार समाज और जनता की भावनाओं की अनदेखी कर रही है। इसका खमियाजा भाजपा को उठाना पड़ेगा। महिपाल सिंह ने चेताया हे कि अगर सरकार ने सीबीआई जांच की मांग पूरी नहीं की तो राजपूत समाज चुप नहीं बैठेगा। आनंदपाल मामले की जाँच के 12 जुलाई को राजस्थान का राजपूत और सर्वसमाज सांवराद में जुटेगा और समाज बड़ा फैसला करेगा। मकराना ने यह भी आरोप लगाया कि आनंदपाल  को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान में चल रहे आंदोलन से सरकार और पुलिस घबरा चुकी है और आंदोलन को फेल करने के लिए समाज के नेताओं में फूट डालने, मोबाइल टेप करने, समाज के लोगों को सांवराद आने से रोकने, नेट बंद करके और कई तरीके के हथकंडे अपना रही है, लेकिन राजपूत समाज इससे डरने वाला नहीं है और जब तक आनंदपाल के परिजनों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक समाज चुप नहीं बैठेगा।

LEAVE A REPLY