जयपुर। देश में गुलाबी नगरी के नाम मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर मंदिर विवाद उभरने लगा है। शहर की हृदयस्थली के बीच बड़ी चौपड़ पर स्थापित प्राचीन गौरीशंकर महादेव मंदिर को मेट्रो निर्माण की आड़ में ध्वस्त कर दिया गया था।

इसके बाद इसे माणक चौक स्कूल के समीप ही देवस्थान विभाग की भूमि पर स्थापित कर दिया। इस मामले में मंगलवार को शहर के हिंदूवादी संगठनों में गहरा रोष देखने को मिला। शहर के धरोहर बचाओ समिति सहित अन्य हिंदू संगठनों ने बड़ी चौपड़ स्थित गौरीशंकर महादेव मंदिर गर्भ पहुंचकर मंदिर को पुन: मूल स्थान पर स्थापित करने के मामले संकल्प लिया। इस दौरान सरकार को चेतावनी भी दी।

LEAVE A REPLY