Rahul launches two-day tour of Darshan in Hanuman temple

रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश आये राहुल गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे की शुरूआत हनुमान मंदिर में दर्शन से की । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग एक के बाद एक झूठ बोलते हैं और जनता से किये वायदे नहीं पूरे किये । अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमेठी जाते वक्त लखनउ—रायबरेली मार्ग पर राहुल ने चुरवा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। सलोन में जनसभा को संबोधित किया, जहां कांग्रेस समर्थकों का कुछ प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गयी । कांग्रेस का दावा है कि ये सब कुछ भाजपा के इशारे पर हुआ । सलोन की जनसभा में उन्होंने कहा, ‘भाजपा के लोग एक के बाद एक झूठ बोलते हैं । 15 लाख रूपये का झूठ हो या किसानों को सही दाम देने का झूठ या फिर सडक बनाने की बात हो … ।’ उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आहवान किया, ‘ये आपकी जिम्मेदारी है कि इनका :भाजपा का: झूठ जनता के बीच जाकर बताइये ।’ राहुल ने कहा, ‘… और जो हमारा विकास का काम है … चाहे हाईवे का काम हो … रेल लाइन का काम हो या फूड पार्क और पेट्रोलियम संस्थान का काम हो, इसके बारे में अमेठी की जनता को बताइये ।’ उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता को जाकर बताएं कि कांग्रेस ने क्या किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके साथ क्या किया ।राहुल ने गुजरात का उल्लेख करते हुए कहा कि गुजरात में 30 लाख बेरोजगार युवा खडे हैं । वे रोजगार मांग रहे हैं लेकिन मोदी कुछ नहीं कहते ।उन्होंने कहा कि चीन में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलता है लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में भारतीय युवाओं के पास रोजगार के ऐसे अवसर नहीं हैं ।राहुल बोले, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की थी । क्या यहां एक भी ऐसा युवा है, जिसे रोजगार मिला हो … हमारा मुकाबला चीन से है । मैं आपको बताना चाहूंगा कि चीन की सरकार हर 24 घंटे में 50 हजार युवाओं को रोजगार देती है … मैंने ये मुद्दा लोकसभा में उठाया था ।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था कि हम जहां कहीं भी जाते हैं, हम मोबाइल फोन, शर्ट, जूतों और अन्य वस्तुओं पर मेड इन चाइना लिखा पाते हैं । आपने :मोदी: मेक इन इंडिया का वादा किया था … ये शर्म की बात है … चीन की सरकार जो काम दो दिन में करती है, वही कार्य मोदी सरकार एक साल में करती है … ये सच्चाई है ।’ नोटबंदी और जीएसटी के परिप्रेक्ष्य में लोगों को आ रही दिक्कतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजग सरकार केवल उद्योगपतियों के चुनिन्दा समूह के लिए कार्य कर रही है ।

उन्होंने कहा, ‘मगर मैं आपको एक बात कह देता हूं कि चाहे कुछ भी हो जाए, :अमेठी में: फूड पार्क बनेगा । ये काम मैं करके दिखाउंगा ।’ राहुल ने कहा, ‘आप सुन लो । जैसे ही हमारी सरकार आएगी । चाहे गन्ना किसान हो या आलू किसान या अन्य किसान, फूड पार्क यहां :अमेठी: लगेगा । आपका माल यहां बिकेगा । आपको सही दाम मिलेगा । ये मैं करके दिखाउंगा ।’ जनसभा से पूर्व राहुल गांधी ने लखनउ रायबरेली मार्ग पर स्थित चुरवा हनुमान मंदिर में पूजा की । इससे पहले राजधानी लखनउ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया । स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता राम कुमार ने बताया कि राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी में अकसर जाते हैं । ऐसा शायद पहली बार है कि वह मंदिर में पूजा करने गये । आज मकर संक्रान्ति है और इसी पवित्र पर्व पर राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली पहुंचे । राजनीतिक हलकों में इसे हिन्दुत्व कार्ड से जोडकर देखा जा रहा है । मंदिर में राहुल गांधी दस मिनट रूके । वह 2019 के लोकसभा चुनावों के पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करने आये हैं ।इससे पहले राहुल नौ सितंबर 2016 को अयोध्या स्थित हनुमान गढी मंदिर गये थे । बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के बाद वह नेहरू—गांधी परिवार के ऐसे पहले सदस्य हैं, जो अयोध्या गये ।हनुमान गढी अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर है । हनुमान गढी में दर्शन से पहले राहुल ने महंत ज्ञानदास से मुलाकात की थी ।गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने 20 मंदिरों में दर्शन किये थे । इसे सत्ताधारी भाजपा को चुनौती देने के प्रयास के रूप में देखा गया । चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की थी ।खुद को शिव भक्त मानने वाले राहुल ने कहा था कि वह गुजरात की बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं । इस रणनीति ने काम भी किया । कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की और उसका मत प्रतिशत 2012 के 39 प्रतिशत के मुकाबले बढकर 41 . 5 प्रतिशत हो गया ।

इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में राहुल के मंदिर जाने से आगामी लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फायदा होगा ।राहुल गांधी की गाडियों का काफिला सलोन से जैसे ही परसदेपुर के लिए रवाना हुआ, भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की । भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झडप भी हो गयी, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पडा ।रायबरेली से कांग्रेस विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सिंह के साथ बहस करते देखा गया । इसके बाद प्रदर्शनकारियों को खदेडा गया, जिस पर भाजपा के स्थानीय विधायक दलबहादुर कोरी ने गंभीर आपत्ति व्यक्त की ।अमेठी में भी राजीव गांधी चौक पर राहुल को नाराज प्रदर्शनकारियों का सामना करना पडा । वह अपने पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण नहीं कर सके ।भाजपा नेता एवं स्थानीय कारोबारी राजेश ‘मसाला’ ने राहुल गांधी को लापता सांसद करार देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने अपने ट्रस्ट के लिए किसानों की भूमि हडपी है और अमेठी के विकास की अनदेखी की है ।राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश आगमन के कुछ ही घंटे के भीतर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल को सलाह दी कि वह नकारात्मक राजनीति छोडकर विकास पर ध्यान केन्द्रित करें । योगी ने गोरखपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष को नकारात्मक राजनीति छोड देनी चाहिए ।’ योगी ने कहा कि राहुल सकारात्मक राजनीति करें । ‘कांग्रेस व अन्य विपक्ष नकात्मक राजनीति करता है । यह होने वाले विकास में अनावश्यक बाधा पैदा करता है ।’ उन्होंने राहुल को सलाह दी कि वह अमेठी के विकास के बारे में थोडा ध्यान दें क्योंकि वहां चार पीढी से प्रतिनिधित्व के बावजूद अपेक्षित विकास नहीं हो पाया ।

LEAVE A REPLY