जयपुर। राजस्थान के बड़े गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर में हुई मौत के बाद पुलिस ने उसके शव का दुबारा पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। लेकिन अब परिजन यह आरोप लगा रहे हैं कि आनंदपाल के शव को खुद पुलिस उनके घर पर रख गई।

हालांकि पुलिस ने आनंदपाल के शव के दुबारा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव उठाने के लिए दोबारा नोटिस दिया। लेकिन शनिवार तड़के तक कोई परिजन शव लेने नहीं पहुंचे। आनंदपाल की बेटियों ने सार्वजनिक रुप से बयान देते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके पिता की मौत की जांच सीबीआई को नहीं सौंपती तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। रतनगढ़ से चूरू पोस्टमार्टम कराने के बाद रतनगढ़ डीएसपी नारायण दान द्वारा शव को भारी पुलिस लवाजमे के बीच शनिवार को शव को सांवराद लाए। जहां योगिता व उसके काका भगवान सिंह व मामा अमर सिंह की मौजूदी में शव को परिजनों को सौंप दिया।

यहां शव के पहुंचते ही परिजनों ने विरोध जताया और कहा कि आप जबरन अंतिम संस्कार का दबाव बना रहे हो। इस पर नागौर व चूरू पुलिस ने परिजनों को कहा कि अंतिम संस्कार के लिए शव को सुपुर्द किया जा रहा है। वहीं नागौर एसपी पारिस देखमुख ने बताया कि गैंगस्टर आनंदपाल के परिजनों को शव ले जाने के लिए नोटिस दिए गए, लेकिन परिजन नहीं आए। हमने तो मानवता के नाते आनंदपाल का शव परिजनों को सौंपा। ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें। इधर आनंदपाल का शव उसके घर में बर्फ की सिल्लियों से ढक कर रखा हुआ है।

LEAVE A REPLY