गुरुवायूर (केरल) । गुरुवायूर के नेनमेनी में माकपा के कथित कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर आरएसएस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी । पुलिस ने बताया कि आनंदन (23) मोटरसाइकिल पर जा रहा था तभी कार में सवार माकपा कार्यकर्ताओं ने उसपर हमला किया । उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका । ब्रह्मकुलम का रहने वाला आनंदन 2013 में माकपा के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरोपी था । भाजपा का आरोप है कि 2001 के बाद से केरल में उसके 120 कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं जिसमें केवल कन्नूर में ही 84 मारे गए । पार्टी का दावा है कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पिछले साल सत्ता संभालने के बाद से इनमें से 14 लोगों की हत्या हुयी है । माकपा हिंसा छेड़ने के लिए भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाती है। माकपा ने राजनीतिक हत्याओं में सरकार और पार्टी नेतृत्व की संलिप्तता से इंकार किया है ।

LEAVE A REPLY