Deepa Karmakar

नई दिल्ली: जिमनास्ट दीपा करमाकर को आज अगरतला एनआईटी के 10वें दीक्षांत समारोह में डी लिट की मानद उपाधि प्रदान की गई । जादवपुर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एनर्जी स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर बिस्वजीत घोष और गुवाहाटी स्थित आईआईटी के निदेशक गौतम विश्वास को डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि प्रदान की गई।

रियो ओलंपिक्स में चौथा स्थान हासिल करने वाली दीपा को खेल, खासतौर पर जिम्नास्टिक्स में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए यह उपाधि प्रदान की गई। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अजय कुमार ने बताया कि इस समारोह में कुल 31 पीएचडी स्कॉलर, 156 एम टेक छात्रों, 23 एमबीए छात्रों, 22 एमएससी छात्रों, 31 एमसीए छात्रों, 658 बी टेक छात्रों को डिग्री प्रमाणपत्र प्रदान किए गए ।

LEAVE A REPLY