T20 World Cup

मुंबई, इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 अभ्यास मैच में भारत ए को छह विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की । पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड टीम ने भारत ए को 45 रन से हराया था । भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर सिर्फ 85 रन बनाये । इसके बाद इंग्लैंड टीम ने चार विकेट पर 210 रन बनाये और पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की ।

इंग्लैंड के लिये मध्यम तेज गेंदबाज कैटी जार्ज ने छह रन देकर चार विकेट लिये । कप्तान डेनियेले व्याट ने दो विकेट चटकाये । भारत ए के लिये वनिता वी आर ने 51 गेंद में 40 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका । लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाज नताली स्किवेर 54 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुई । कप्तान व्याट ने 46 और तमसिन ब्यूमोंट ने 31 रन बनाये ।

LEAVE A REPLY