जयपुर, 23 मार्च। भारत की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (।ज्ञ।ड) के आयोजन के अंतर्गत बुधवार को शहीद दिवस (स्व. भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव) की पुण्यतिथि पर जयपुर जिले में जिला स्तरीय सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत शहीद अभय पारीक, रा. बा. उ. मा. विद्यालय गांधीनगर जयपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राजस्थान कॉलेज जयपुर व शिक्षा विभाग के स्काउट गाइड द्वारा कार्यक्रम स्थल पर रंगोली बनाई गई तथा महात्मा गांधी रा.वि. गांधीनगर के विद्यार्थियों द्वारा शहीदों की याद में नाट्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव की जीवनी एवं जीवन प्रसंग पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में गांधी जयंती कार्यक्रम के संयोजक सवाई सिंह, स्वतंत्रता सेनानी स्व. महावीर सिंह राठौड के पौत्र असीम राठौड सहित अनेक गांधीवादी विचारक, शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुये। इसके अतिरिक्त जयपुर जिले के उपखण्ड स्तर पर दूदू, फागी, चाकसू, विराटनगर, बस्सी, शाहपुरा, उपखण्ड पर जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
नगर निगम हैरिटेज में भी महापौर मुनेष गुर्जर ने शहीदों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
भारत की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के क्रम में राजापार्क स्थित शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद मनीष पारीक, भूपेन्द्र मीणा, सुनील दत्ता सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY