जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को देश के नए संसद भवन के शिलान्यास समारोह में ऑनलाइन भाग लिया।नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिलान्यास करते हुए भूमि पूजन किया। उन्होंने देश के लोकतंत्र में इसे गौरवशाली क्षण बताते हुए देशवासियों को इसकी बधाई दी। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला, संसदीय राज्य मंत्री प्रह्लाद वेंकटेश सहित बड़ी संख्या में मंत्री, सांसद और गणमान्य जनों ने भाग लिया।
राज्यपाल की बधाई- राज्यपाल कलराज मिश्र ने भारत के नए संसद भवन के शिलान्यास को ऎतिहासिक बताते हुए इसके लिए देश के नागरिकों और संसदीय परंपरा से जुड़े जन प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि संसद लोकतंत्र का पवित्र सदन होता है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में आजादी के बाद नवीन संसद भवन का निर्माण भारतीय संस्कृति से जुड़ी ऎसी इमारत होगी जो अनेकता में एकता के हमारे भावों का रूपाकार होगा। उन्होंने कहा कि नवीन संसद भवन आत्मनिर्भर भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत का, विविधता की हमारी संस्कृति का प्रतीक होगा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के अनुसार नया संसद भवन पुराने संसद भवन से 17,000 वर्गमीटर बड़ा होगा। इसे 971 करोड़ रुपये की लागत से 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY