जयपुर. राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवनारायण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजस्थान के आसींद में आ रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी के दौरे से पहले ही गुर्जर वोटों को साधने के लिए कांग्रेस सरकार ने देवनारायण जयंती पर अवकाश घोषित कर दिया है। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष और विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि देवनारायण जयंती के मौके पर सरकार ने अवकाश की घोषणा कर ऐतिहासिक फैसला लिया है। जिसका राजस्थान के गुर्जरों को लंबे वक्त से इंतजार था। उन्होंने कहा कि सिर्फ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही है। जो एमबीसी और गुर्जर समुदाय की हर मांग को पूरा करने के लिए हमेशा सकारात्मक रहते हैं। गहलोत के कार्यकाल में कभी भी राजस्थान में गुर्जरों पर बल प्रयोग नहीं किया गया। जबकि राजस्थान में बीजेपी सरकार के वक्त 73 गुर्जरों की हत्या हो चुकी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे से गुर्जर समुदाय और एमबीसी वर्ग पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी नहीं राजस्थान के गुर्जरों के लिए कभी कोई काम नहीं किया। सिर्फ उनपर लाठियां और गोलियां बरसाई है। जिन्हें गुर्जर समुदाय कभी नहीं भुला सकता है। राजस्थान में 7% गुर्जर वोटर हैं। जिनका प्रदेश के 14 जिलों की विधानसभा सीटों पर सीधा दखल है। इसलिए विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राजनीतिक दल गुर्जर वोट बैंक को साधने के लिए देवनारायण जयंती को भुनाने में जुटे हैं। ऐसे में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में गुर्जर समाज के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। वहीं अशोक गहलोत प्रदेश स्तर पर नाराज गुर्जरों को मनाने के लिए अवकाश की घोषणा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY