ramesh chand meena ne sambhaala khaady, naagarik aapoorti evan upabhokta maamale vibhaag ka kaaryabhaar

जयपुर । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रमेश चन्द मीणा ने गुरूवार को यहां शासन सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन में पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिलिकोसिस पीड़ितों तथा उन पात्र व्यक्तियों को जिनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया है उन्हें खाद्य सुरक्षा में जोड़कर लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोश मशीनों को लेकर आ रही समस्याओं को दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि अनियमिता किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेंगे।

मीणा ने कहा कि पोश मशीन के चलते जिन गरीबों को खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही है उस व्यवस्था को भी ठीक किया जाएगा। इसके साथ ही श्री मीणा ने कहा कि जो बीपीएल परिवार अभी खाद्य सुरक्षा से वंचित है उन्हें दोबारा सर्वे करवाकर वापस जोड़ा जाएगा ताकि गरीबों को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं के बारे में जानकारी ली और गरीब तक समयबद्ध तरीके से राशन सामग्री पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY