– मुख्यमंत्री ने न्यूयॉर्क में आयोजित वार्षिक अधिवेशन को किया संबोधित
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान मेडिकल एलुमनी एसोसिएशन (राजमाई) द्वारा न्यूयॉर्क में आयोजित वार्षिक अधिवेशन को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रदेशवासियों को निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना में ओपीडी, आईपीडी की निःशुल्क सुविधा और ‘मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना‘ के जरिए 10 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। किडनी, लीवर एवं हार्ट इत्यादि के ट्रांसप्लांट का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। उन्होंने चिकित्सकों को अवगत कराया कि कोरोनाकाल में बेहतरीन चिकित्सा प्रबंधन के जरिए राजस्थान पूरे देश में अग्रणी रहा। प्रदेश के हर चिकित्सालय में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाईयों और बेड्स की अतिरिक्त व्यवस्था की गई। इसी का परिणाम रहा है कि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में मृत्यु दर काफी कम रही। इस दौरान गहलोत ने राजमाई के पदाधिकारियों को राजस्थान में अधिवेशन आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी ने अधिवेशन में राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में बन रहे आईपीडी टॉवर, इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेस, इंस्टीट्यूट ऑफ ऑफ्थल्मिक साइंसेस, रोबोटिक सर्जरी सहित एडवांस टेक्नोलॉजी के उपयोग के बारे में बताया।
अधिवेशन में उपस्थित राजस्थान मूल के चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री द्वारा लागू ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना‘ के जरिए हर व्यक्ति को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, राजस्थान में कोरोनाकाल के उत्कृष्ट चिकित्सा प्रबंधन और चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्थान की चिकित्सा सेवाएं विश्वस्तरीय है।

LEAVE A REPLY