जयपुर. खुद को आग लगाने वाले पंडित गिर्राज शर्मा की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पूरे मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। अब पंडित का सुसाइड नोट भी सामने आया है। जो पंडित के परिवार ने भी पुलिस को दिया। इस नोट में कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पंडित के बेटे जानू शर्मा ने बताया कि उसे मंदिर में मूर्ति के पीछे सुसाइड नोट मिला। परिवार द्वारा दिए गए पंडित के सुसाइड नोट में लिखा सुबह इन लोगों ने मुझे धमकी दी। शाम को चाकू-गंडासी लेकर मारने आए थे। ये मुझे परेशान कर रहे थे। 25 साल से बिना स्वार्थ सेवा कर रहा था। फिर आगे समिति के लोगों के नाम लिखे- मूलचंद मान, शंकर जोशी, अशोक खंडेलवाल, सामरमल अग्रवाल, रामप्रसाद, दिनेश धारीवाल। आगे लिखि- मंदिर में 25 साल से पूजा करा करते फिर विकास समिति के फर्जी चुनाव किसने करवाए।
पंडित गिर्राज शर्मा की बहन कृष्णा शर्मा ने बताया कि 2 दिन पहले उसके पास में भाई का फोन आया था उसने बताया कि समिति वालों ने उसके साथ में मारपीट की है। अब वह यह बात अपने परिवार को भी नहीं बता सकता। अब उसे मरना ही होगा। बहन ने कहा उसे पुलिस को यह जानकारी देनी चाहिए, लेकिन पंडित ने कहा कि नहीं अब उसे मरना ही पड़ेगा। बहन की मांग है कि परिवार जनों को आर्थिक सहायता और नौकरी मिले। मौत की जानकारी मिलने पर कई सामाजिक संगठन आज सुबह परिवार के साथ एसएमएस की मोर्चरी पहुंचे। पुलिस जाब्ता भी तैनात कर दिया गया है। परिवार और सामाजिक संगठनों की मांग है कि पंडित को परेशान करने वाले सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। सामाजिक संगठनों की मांग है कि मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जाए।

LEAVE A REPLY