Rape case
rape case

बीकानेर. अलवर के नाबालिग रेप कांड में भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि राज्य में हर रोज दुष्कर्म की पंद्रह घटनाएं हो रही है। इतना ही नहीं पिछले तीन साल में राज्य में तरह-तरह की गैंग बन गई है, जो राज्य की कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अलवर मूक बधिर दुष्कर्म मामले में प्रतिदिन मनगढ़ंत कहानियां गढ़ने के साथ ही साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास हो रहा है। पुलिस प्रतिवेदन में 6337 बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज हुई है और राज्य में अलग-अलग स्थानों पर अनेक प्रकार की गैंग बन गई है। जिनमें नोहर की गधा चोर, कुम्भलगढ़ की बकरा चोर, शिशु चोर, बलात्कार गैंग और माफिया गैंग प्रमुख है।
बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि राज्य में पिछले तीन वर्षों से पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं है और अभी हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा एक पंगु गृह राज्य मंत्री की नियुक्ति की गई है। राज्य में अपराध और अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं तथा पुलिस के सर्वाधिक पिटाई हो रही है। उन्होंने कहा कि रीट की भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी स्पष्ट होने के बाद भी सरकार इस परीक्षा को सही मान रही है। राठौड़ ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने ऋण माफी का झूठा वादा किया। मुख्यमंत्री और मंत्री किसान का हक देने से मुकर रहे हैं।

LEAVE A REPLY