जयपुर. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आने से पहले करारा तंज कसा है। राठौड़ ने बोले-‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी बचकानी हरकतें कर रहे हैं। वह कभी गलबहियां करते हैं, तो कभी खुदको कोड़े से पीटते हैं। इन सारी बातों को लेकर एक तरह से मजाक बनता जा रहा है। ‘भारत जोड़ो यात्राी’ नहीं ‘कांग्रेस तोड़ो यात्रा’ यहां राजस्थान में चल रही है। उसको ठीक कर लें, तो बहुत ठीक होगा। राजस्थान में उनकी यात्रा आने का कोई असर नहीं पड़ेगा।  प्रदेश बीजेपी ऑफिस में मीडिया से बातचीत में राठौड़ ने कहा राहुल गांधी से लोग खफा हैं, क्योंकि 1,2,3 से 10 तक गिनकर राजस्थान में कर्जामाफी का ऐलान वो यहीं करके गए थे। लोग इंतजार कर रहे हैं कि उन्होंने झूठ और फरेब के नाम पर पॉइंट 5 फीसदी वोट ज्यादा लेकर सरकार बनाने में किसान को गुमराह किया। इसलिए वो आएंगे, तो पूछेंगे ‘क्या हुआ हमारी कर्जामाफी का.. जो आप वादा करके गए थे? राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 दिसंबर की रात राजस्थान में एंट्री करेगी। मध्यप्रदेश से राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिड़ावा एरिया से एंट्री के दौरान बॉर्डर पर सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत कैबिनेट मंत्री, विधायक और प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, झालवाड़ के कांग्रेस नेता उनका स्वागत करेंगे। यात्रा 7 जिलों- झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, टोंक, दौसा, अलवर से होकर गुजरेगी।

LEAVE A REPLY