लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान में पार्टी की गाइड लाइन से विपरित जाकर राजग प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया। बाद में उन्होंने इस बारे में मीडिया के समक्ष भी कहा कि रामनाथ कोविंद को मेरा खुला समर्थन है।

राष्ट्रपति पद के लिए वे योग्य उम्मीदवार है। यही वजह है कि मैंने रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया। नेताजी मुलायम सिंह यादव के कहने पर उन्हें वोट डाला। पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के बारे में मेरी कोई राय नहीं ली। जब पत्रकारों ने उनसे अन्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं मेरी तो जिम्मेदारी ले सकता हूं। लेकिन दूसरों के बारे में नहीं कह सकता है कि उन्होंने किसके पक्ष में मतदान किया है। फिर मैं दावा करता हूं कि सपा के अन्य विधायक व सांसदों ने कोविंद के समर्थन में मतदान किया है।

हालांकि विपक्षी उम्मीदार मीरा कुमार ने मुझसे समर्थन मांगा था, लेकिन मेरा वोट कोविंद को गया है। बता दें सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विधायकों से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन प्रत्याशी मीरा कुमार के पक्ष में मतदान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे।

LEAVE A REPLY